छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल को यूपी पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट में रोक लिया है. सीएम बघेल यूपी के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा मामले में मंगलवार सुबह ही यूपी रवाना हुए थे. वे दोपहर करीब डेढ़ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें यूपी पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद वे एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. सीएम ने धरने पर बैठे फोटो व वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं. वीडियो में सीएम पुलिस अधिकारियों से बात करते व धरने पर बैठते देखे जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश ने यूपी पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उन्हें एयरपोर्ट पर जाने से क्यों रोका जा रहा है. इस पर पुलिस अफसरों ने कहा कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगी है, वहां नहीं जा सकते हैं. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि वे लखनऊ पीसीसी जा रहे हैं, लखीमपुर नहीं. फिर उन्हें क्यों रोका गया है. इसपर पुलिस अफसर उनसे वीआईपी लॉन की ओर चलने का इशारा करते दिखे, लेकिन सीएम वहां जाने से इनकार करते हुए एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद एक-एक दो ट्वीट सीएम ने किए हैं, इनमें एक में धरने में बैठे फोटो व दूसरे में वीडियाे शेयर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *