MP News: शिवराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लगाया पौधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बुधवार को भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ पौधरोपण भी किया। इस मौके पर पंडित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज पौधरोपण करते हैं। साथ ही मध्य प्रदेश में पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। यह दोनों ही काम सराहनीय हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विधायक विश्राम गृह स्थित अतिथि गृह पहुंचकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोज पौधरोपण करने के संकल्प की सराहना की। पंडित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मूक पशुओं के हित में पशु एंबुलेंस प्रारंभ कर प्रशंसनीय कार्य किया है। यह अपने तरह की अनोखी पहल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंडित मिश्रा को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी पंडित मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया। भोपाल में पंडित प्रदीप मिश्रा पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा कर रहे हैं। इसमें पूरे प्रदेश एवं बाहर से भी लाखों भक्त रोज भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी से भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित जी द्वारा करोंद में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है, जिसका बुधवार को अंतिम दिन है। आप सभी श्रद्धालु कथा का श्रवण करने के साथ ही उसे अपने जीवन में अवश्य आत्मसात करें। मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि मुख्यमंत्री के साथ प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने नियमित पौधरोपण में शामिल होकर आंवला, खिरनी और नीम के पौधे लगाए। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने भी पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *