Madhya Pradesh: सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर विपक्ष का हमलावर रुख जारी

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के मुद्दे पर राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जब-जब चुनाव आते हैं, तब सरकारी कार्यालयों, खासकर भोपाल के दफ्तरों में आग लग जाती है? क्या कारण है कि चुने हुए दफ्तरों में ही आग लगती है? हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से ही चुनाव के वक्त सरकारी दफ्तरों में आग लग रही है। सरकार हर बार कहती है कि जांच कराएंगे। आपने पिछली जांच कराई, उसका क्या हुआ? सरकार ने पांच करोड़ रुपये की फायर ब्रिगेड में मशीन खरीदी है। उसका उपयोग तक नहीं हो पा रहा है, ऐसा क्यों? सरकार सिर्फ कमीशनबाजी कर रही है। भ्रष्टाचार की सारी फाइलें दबाई जा रही हैं। किसी बात का सबूत ही नहीं रहेगा तो जांच किस बात की होगी। हमारी सरकार आएगी तो हम एक-एक कागज को फिर से तैयार करेंगे। भाजपा के कार्यकाल में जितने घपले-घोटाले हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *