भारी बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव, पुडुचेरी के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू

चक्रवात मिचौंग के पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु से टकराने की उम्मीद है। इस संभावना को देखते हुए पुडुचेरी के जिला अधिकारी ने समुद्री इलाकों के आसपास धारा 144 लागू कर दिया है। जिला अधिकारी ने तीन दिसंबर की शाम सात बजे से पांच दिसंबर की शाम छह बजे तक लोगों को सुमद्री तटीय इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्देश का उल्लंघन करने वाले को जुर्माना या छह महीने की जेल की सजा सुनाई जाएगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु के उत्तर तटीय क्षेत्र, पुडुचेरी और करईकल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तीन दिसंबर से चार दिसंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठ रहे चक्रवात मिचौंग के आंध्र प्रदेश के वेलोर और मछलीपट्टनम में मंगलवार की दोपहर को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंका है। यह चक्रवाती तूफान फिलहाल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उठ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *