हाइवे की समस्याएं लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले राज्यमंत्री प्रो. बघेल और विधायक डा. धर्मपाल सिंह

आगरा-अलीगढ़ हाईवे नंबर 509 को फोरलेन बनाने का काम रामबाग चौराहे से शुरू किया जाए। रामबाग से टेढ़ी बगिया तक के हिस्से को एलीवेटेड रोड के रूप में बनाया जाए। बृहस्पतिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने गए स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह ने यह मांग उठाई। डाॅ. धर्मपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि खंदौली में नेशनल हाईवे 509 पर नाले का काम अधूरा पड़ा है। इससे 320 मीटर सड़क पर जलभराव रहता है। यहां सीसी रोड बनाई जाए ताकि बार-बार न टूटे। आगरा-कानपुर, आगरा-जलेसर हाईवे और एत्मादपुर-खंदौली के बीच मुख्य और संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाए। रामबाग से टेढ़ी बगिया के बीच जाम और आबादी क्षेत्र देखते हुए यहां एलीवेटेड रोड की मांग की। स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. बघेल ने आगरा-कानपुर हाईवे पर बरहन तिराहे और एत्मादपुर तहसील चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने या दोनों चौराहों को मिलाते हुए एक एलीवेटेड रोड के निर्माण की मांग की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खंदौली में जलभराव वाली जगह पर सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए, वहीं नाले का निर्माण एक्सप्रेसवे तक करने के लिए कहा है। बरहन तिराहे और एत्मादपुर में फ्लाईओवर के प्रस्ताव पर भी उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *