Corona In Delhi: लगातार दूसरे दिन दिल्ली में एक हजार से कम संक्रमित मिले

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले एक दिन में 920 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं इस दौरान 13 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इनके अलावा पिछले एक दिन में 1388 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 54913 नमूनों की जांच में 1.68 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 18,50,516 हुई है जिनमें 18,20,125 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 26060 लोगों की मौत हुई है।

फिलहाल 4331 कोरोना मरीज सक्रिय हैं जिनमें 589 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 2805 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है। अस्पतालों में भर्ती 238 मरीज आईसीयू में हैं। वहीं 199 मरीजों का इलाज ऑक्सीजन थैरेपी के जरिए किया जा रहा है। वहीं 60 मरीजों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिल्ली में अभी भी 18393 इलाके पूरी तरह से सील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *